
सड़क पर दौड़ती बस में लगी आग (Photo Source- Patrika Input)
संजीव जाट की रिपोर्ट
Badarwas News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास में 50 से ज्यादा यात्रियों से भरी एक यात्री बस चालक की सूझबूझ के चलते बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। दरअसल, गुना से शिवपूरी की ओर जा रही यात्रियों से खचाखच भरी बस में अचानक आग लग गई। बस से अचानक धुआं निकलने पर सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दखते ही देखते चिंगारियों के साथ आग लग गई।
हादसा बदरवास कस्बे में स्थित बस स्टैंड पर उस समय हुआ, जब 50 से ज्यादा यात्रियों से भरी सिंह ब्रदर्स नाम की निजी बस गुना से शिवपुरी के लिए जा रही थी। इसी दौरान बदरवास बस स्टैंड के पास अचानक शॉर्ट सर्किट होने से उसमें आग लग गई। हालांकि, ड्राइवर ने तुरंत ही सवार यात्रियों को तसल्ली देते हुए शांत कराया और तुरंत बस को भारी भीड़ औक सकड़े क्षेत्र से बस स्टैंड के मैदानी स्थान पर खड़ा किया और तुरंत ही इमरजेंसी गेट और खिड़कियां खोलकर कई यात्रियों को निकालना शुरु किया। साथ ही, कुछ यात्री मुख्य द्वार से भी निकाले गए।
वहीं, दूसरी तरफ इस बस में मची अफरा-तफरी और चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग भी बस के पास आ पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया, बल्कि बस में लगी आग को भी पानी की सहायता से आग बुझाई। फिलहाल, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।
Updated on:
29 Oct 2025 04:52 pm
Published on:
29 Oct 2025 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग

