Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, दीवाली से पहले बदलेगा सरकारी स्कूलों का लुक, कलर कोड जारी

Rajasthan : राजस्थान के शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों का दीवाली से पहले बदलेगा लुक। पुताई के लिए जारी किया गया कलर कोड।

less than 1 minute read
Google source verification

फाइल फोटो ​पत्रिका

Rajasthan : राजस्थान में इस दिवाली पर प्रदेश की सरकारी स्कूलों का रूप भी नए रंग से निखरेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में मरम्मत के साथ रंग-रोगन करवाना तय किया है। खास बात ये भी है कि रंगाई के लिए विभाग ने एक निश्चित कलर कोड भी जारी किया है। ऐसे में आगामी दिनों में प्रदेशभर की सभी स्कूलों में रंगों की एकरूपता नजर आएगी।

15 हजार से दो लाख तक होंगे खर्च

पुताई व रंगाई के लिए प्रत्येक सरकारी स्कूल में 15 हजार से दो लाख रुपए तक खर्च किए जा सकेंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने स्कूलों को विद्यार्थी विकास कोष से बजट काम लेने की स्वीकृति जारी की है। सही व पारदर्शी बजट खर्च के लिए राजस्थान लोक उपापन पारदर्शिता अधिनियम 2012 एवं नियम 2013 तथा सामान्य विभागीय एवं लेखा नियमों की पालना करने की हिदायत भी दी गई है।

चार रंगों से निखरेगा स्कूलों का रूप

शिक्षा निदेशक सीताराम जाट की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि कलर कोड के अनुसार सरकारी स्कूलों की दीवारें आइवरी या रॉ जूट (हल्के पीले व गुलाबी रंग की झलक वाला ऑफ वाइट व मटमैला) रंग में रंगी जाएगी। इसी तरह दरवाजे व खिड़की नट ब्राउन (हल्का भूरा), छत सफेद तथा तारों की जाली ओरिएंटल Žलू (गहरा नीला रंग) से रंगी जाएगी।

निदेशालय से निर्देश मिले

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों की दिवाली तक मरम्मत व रंग रोगन के संबंध में निदेशालय से निर्देश मिले हैं। विद्यार्थी विकास कोष से 15 हजार से दो लाख रुपए तक खर्च कर स्कूलों में मरम्मत व कलर कोड के हिसाब से रंग करवाया जाएगा।
मुकेश जैमन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सीकर