
दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह’ में 9 बहनों ने शिवबाबा को समर्पित किया जीवन
अलवर. ब्रह्माकुमारी अलवर शाखा की ओर से रविवार को जय कृष्णा बैंक्वेट, अलवर में भावनात्मक और आध्यात्मिक वातावरण में 'दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह' का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में 9 बहनों — सुमन, रेखा, शीतल, नीरेश, रेनू, राधा, सपना, मोनिका, और सरिता — ने अपने जीवन को पूर्ण रूप से परमात्मा शिवबाबा की सेवा में समर्पित करते हुए नया आध्यात्मिक जीवन आरंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी अलवर क्षेत्र की वरिष्ठ संचालिका ब्रह्माकुमारी सुशीला दीदी ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर राजा पार्क सबज़ोन की मुख्य प्रभारी ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इन्होंने आशीर्वचन में समर्पण की गहराई, साहस और सेवा भावना पर प्रकाश डालते हुए समर्पित आत्माओं को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बड़ी संख्या में अलवर व बाहर से आई ब्रह्माकुमारी बहनें मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान विवाह करने वाली बहनों का कन्यादान की रस्म भी निभाई।
समर्पण विधि के तहत बहनों ने शिवलिंग पर वरमाला अर्पण की, ईश्वरीय प्रतिज्ञा-पत्र पढ़ा गया, माता-पिता ने आशीर्वचन दिए, और पूरे वातावरण में आध्यात्मिक प्रेम की तरंगें गूंज उठीं। समारोह में भावनात्मक गीत, कविता व नृत्य ने आत्माओं को गहराई से छुआ और सभी की आंखें नम कर दीं।विशेष अतिथि मंत्री संजय शर्मा ने मंच से अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा —
“इस युग में जहां स्वार्थ बढ़ रहा है, वहाँ ऐसे समर्पण उदाहरण बनते हैं। यह ईश्वरीय संगठन समाज को एक नई दिशा दे रहा है।” उपस्थित जनसमूह ने समर्पित बहनों को पुष्प अर्पित कर बधाई दी। इस दौरान कन्यादान की रस्म के दौरान मंत्री भावुक हो उठे और आंखे नम हो गई।
Published on:
30 Jun 2025 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
