श्रीगंगानगर. अनूपगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों में रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद रात को करीब 10 बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर रविवार रात करीब साढ़े बारह बजे फिर हल्की बारिश शुरू हुई। बारिश का यह सिलसला देर रात तक जारी रहा। इससे मौसम में ठिठुरन बढ़ गई। मौसम में यह बदलाव रबी फसलों के लिए लाभदायक साबित होगा। श्रीगंगानगर जिले के कई स्थानों पर तेज बूंदाबांदी की सूचना है। श्रीगंगानगर जिले के विभिन्न स्थानों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सूरतगढ़, श्रीकरणपुर, गजङ्क्षसहपुर, चूनावढ़ व सिद्धूवाला से कहीं हल्की तो कहीं तेज बूंदाबांदी की सूचना है। वहीं अनूपगढ़ जिले में जिला मुख्यालय व श्रीविजयनगर से भी बूंदाबांदी के समाचार मिले हैं। मौसम में बदलाव से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। उनका मानना है कि यह बूंदाबांदी फसलों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी।
Published on:
23 Dec 2024 01:03 am