Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सीजन का सबसे सर्द दिन रहा सोमवार

अनूपगढ़, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में रविवार रात को मावठ से सर्दी का असर तेज हो गया है। मावठ सोमवार सुबह तक रुक-रुककर होती रही। इससे रबी फसलों को लाभ हुआ है।

Monday was the coldest day of the season
श्रीगंगानगर. जिला कलक्ट्रेट मार्ग पर गर्म कपड़े पहनकर गुजरते राहगीर।

श्रीगंगानगर. अनूपगढ़, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में रविवार रात को मावठ से सर्दी का असर तेज हो गया है। मावठ सोमवार सुबह तक रुक-रुककर होती रही। इससे रबी फसलों को लाभ हुआ है। मावठ के चलते सोमवार को अधिकतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस लुढकऱ 16.8 डिग्री सेल्सियस रह गया, जो चालू सीजन का सबसे कम तापमान है। बादलवाही के चलते न्यूनतम 5.2 डिग्री बढकऱ 12.2 डिग्री सेल्सियस हो गया। दिनभर बादलवाही व सर्दी के चलते जिला मुख्यालय पर सोमवार को बाजार में चहल-पहल अपेक्षाकृत कम थी। बच्चे सुबह ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। रोडवेज की बसों व रेलगाडिय़ों में रोजाना की अपेक्षा यात्रियों की संख्या कम नजर आई। लोग सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाते देखे गए।
बारिश से बढ़ी ठिठुरन, फसलों को लाभ
हनुमानगढ़. रविवार देर रात शुरू हुई हल्की बारिश सोमवार सुबह तक जारी रही। दिनभर तेज हवाएं चली। बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ गई। इस मौसम का सबसे सर्द दिन होने के कारण लोग घरों में दुबके रहे। जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकले।
लाधूवाला. गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार रात से सोमवार सुबह तक हुई मावठ से किसानों को राहत मिली है। रविवार रात मौसम पलटा और बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, यह सोमवार सुबह नौ बजे तक जारी रहा। लंबे इंतजार के बाद बरसात होने से किसानों को राहत मिली है। चक मनफूलङ्क्षसहवाला, हिरणावाली, बख्तांवाली, महियांवाली आदि गांवों में भी हल्की बरसात हुई है। दोपहर के बाद मौसम साफ हो गया।

तारीख अधिकतम न्यूनतम

22 दिसम्बर 21.5 7.0
23 दिसम्बर 16.8 12.2
(तापमान डिग्री सेल्सिसयस में, स्रोत मौसम विभाग)