Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटवाने से आक्रोशित हुए दुकानदार

यातायात व्यवस्था में सुधार एवं कृषि जिंस लेकर मण्डी पहुंचने वाले किसानों को यातायात जाम के कारण हो रही परेशानी से निजात दिलवाने के लिए बुधवार को उपखण्ड अधिकारी शकुंतला देवी ने उपतहसीलदार तेजपाल पारीक एवं ग्राम पंचायत के साथ मिलकर मुख्य बाजार में दुकानों के आगे सामान रख किए गए अतिक्रमण हटवाए।

Shopkeepers were angry due to removal of encroachment from in front of shops
जैतसर. गांधी चौक पर धरना लगाकर रोष जताते दुकानदार।

जैतसर (श्रीगंगानगर). यातायात व्यवस्था में सुधार एवं कृषि जिंस लेकर मण्डी पहुंचने वाले किसानों को यातायात जाम के कारण हो रही परेशानी से निजात दिलवाने के लिए बुधवार को उपखण्ड अधिकारी शकुंतला देवी ने उपतहसीलदार तेजपाल पारीक एवं ग्राम पंचायत के साथ मिलकर मुख्य बाजार में दुकानों के आगे सामान रख किए गए अतिक्रमण हटवाए। इस कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने गांधी चौक पर धरना लगा दिया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे मण्डी पहुंची एसडीएम ने अतिक्रमण हटवाने प्रारंभ किए।
गुरुद्वारा मार्केट की दुकानों के आगे रखा सामान उठाने के दौरान दुकानदारों व एसडीएम में तीखी नोक-झोंक हो गई। दुकानदार गंगाङ्क्षसह कुलचानियां, धर्मवीर बाघला, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष हरबंस थरेजा, उपाध्यक्ष लक्की गजरा, सचिव मोनू सेतिया सहित अन्य दुकानदारों ने कार्यवाही को अनुचित बताते हुए कहा कि पूर्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ग्राम पंचायत ने दुकानों के आगे सफेद पट्टी लगाकर विक्रय योग्य सामान बाहर रखने की अनुमति दी थी, जबकि बुधवार को एसडीएम ने दुकानों के थड़े पर रखा सामान भी जब्त कर लिया।
धरने पर बैठने के बाद उप तहसीलदार तेजपाल पारीक दुकानदारों से समझाइश करने पहुंचे, परंतु दुकानदारों ने मना कर दिया। इससे गांधी चौक में भी यातायात जाम लग गया। भाजपा नेता अशोक गोयल, पूर्व सरपंच इकबाल ङ्क्षसह विडि़ंग आदि मौके पर पहुंचे एवं आक्रोशित दुकानदारों को शांत करने का प्रयास किया। (प.स./न.सं.)

चौक पर नियुक्त होंगे दो पुलिसकर्मी

कार्यवाही के बाद नाराज दुकानदारों ने करीब तीन घंटे तक गांधी चौक जाम रखा। उपतहसीलदार ने धरने पर बैठे दुकानदार गंगासिंह कुलचानियां, प्रकाशचन्द्र भोभरिया, कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण गोयल, जिला महासचिव बंशीधर छाबड़ा, गुरप्रीत सिंह विडि़ंग, शंटी बंसल आदि से वार्ता की। वार्ता में दो पुलिसकर्मियों को गांधी चौक पर नियुक्त करने एवं दुकानों के बाहर सामान रखने को लेकर पूर्व में बनी सहमति पर दुकानदारों को सामान रखने की अनुमति देने पर दुकानदारों ने धरना हटाया।