10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Good News: 20-50 नहीं 100 से अधिक देशों में रिलीज होगी ये इंडियन फिल्म

Good News: क्या अमेरिका और क्या ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात से लेकर जर्मनी तक एक ऐसी भारतीय फिल्म जो बहुत जल्द इन देशों में रिलीज होने वाली है।

मुंबई

Saurabh Mall

Aug 04, 2025

Chatha Pacha Movie Update
एक ऐसी मलयालम फिल्म जो 100 से अधिक देशों में होगी रिलीज (फोटो सोर्स: एक्स)

Good News: मनोरंजन जगत से एक सुखद खबर (Good News) सामने आई है। बताया जा रहा है एक मलयालम फिल्म को 100 से अधिक देशों में रिलीज किया जा रहा है। इसके लिए रील वर्ल्ड एंटरटेनमेंट और ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर द प्लॉट पिक्चर्स के बीच डील (करार) भी तय हो गया है।

क्या है फिल्म का नाम

100 से अधिक देशों में रिलीज होने वाली फिल्म का नाम है ‘चाता पाचा: द रिंग ऑफ राउडीज’, इसका निर्देशन अद्वैत नायर ने किया है जो सुपरस्टार मोहनलाल के भतीजे हैं। अब यह फिल्म दुनिया भर में रिलीज करने के लिए रेडी है।

मलयालम सिनेमा के लिए यह ऐतिहासिक कदम है। फिल्म अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, कनाडा और जर्मनी के साथ ही 100 से अधिक देशों में रिलीज होगी। यह मलयालम सिनेमा को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

क्यों हो रही है इस फिल्म की चर्चा

'चाता पाचा’ की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। बता दें 'चाता पाचा' एक स्टाइलिश एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो WWE रेसलिंग की दुनिया पर आधारित है। यह फिल्म एक्शन, इमोशन और शानदार विजुअल्स का जबरदस्त मेल दिखाती है।

फिल्म में अर्जुन अशोकन, रोशन मैथ्यू, विशाक नायर और ईशान शौकत जैसे दमदार एक्टर्स ने अहम किरदार निभाए हैं।

निर्माता ने फिल्म को लेकर क्या कहा?

द प्लॉट पिक्चर्स की संस्थापक और सीईओ प्रतिक्षा कनौजिया ने कहा, “चाता पाचा' अपने स्टाइल और भावनाओं के मिश्रण के लिए खास है। इसमें एक्शन और भावनाओं का अनूठा संगम है। फिल्म मलयालम कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने की दिशा में एक और कदम है।

निर्माता शिहान शौकत ने कहा, “द प्लॉट पिक्चर्स के साथ मिलकर ‘चाता पाचा’ को वैश्विक स्तर पर रिलीज करना रोमांचक है। उनकी मजबूत डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम और ‘देवरा’ जैसी फिल्मों का अनुभव इसे सही मंच देता है। यह फिल्म डब्ल्यूडब्ल्यूई की थीम के साथ वैश्विक दर्शकों को आकर्षित करेगी।”