Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: दादी की इच्छा पर हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

अनोखी शादी: राजस्थान के टोंक जिले में एक दूल्हा अपनी दादी की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Anil Prajapat

Nov 23, 2025

Groom-Mukesh-Lamba

हेलीकॉप्टर में बैठने से पहले दूल्हे को आशीर्वाद देती उसकी दादी। फोटो: पत्रिका

टोंक। पचेवर कस्बे के देशमां पंचायत क्षेत्र की लांबा की ढाणी में शनिवार को हुई अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही। दूल्हा मुकेश लांबा अपनी बारात लेकर हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने शिवदासपुरा (जयपुर) के अलियावास गांव पहुंचा। पहली बार गांव में हेलीकॉप्टर उतरने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इसे देखने उमड़ पड़े।

दूल्हे के पिता स्वराज लांबा ने बताया कि परिवार की मुखिया 82 वर्षीय दादी बदनी देवी की लंबे समय से यह इच्छा थी कि पोते की शादी में दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाया जाए। इसी इच्छा को पूरा करने के लिए हवाई मार्ग से बारात रवाना की गई। दूल्हा मुकेश बीएससी कर चुका है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।

हेलीकॉप्टर के लैंड होते ही उमड़े लोग

हेलीकॉप्टर को महिला पायलट द्वारा उड़ाए जाने की जानकारी मिलते ही उत्साह और बढ़ गया। महिलाओं और युवतियों के लिए यह खास आकर्षण का केंद्र रहा। हेलीकॉप्टर के लैंड होते ही लोग फोटो लेने और वीडियो बनाने उमड़ पड़े।

भात में केवल श्रीफल व 101 रुपए ही लिए

अरनिया गांव से लाए गए भात में मामा अंबालाल व छगनलाल जाट द्वारा दिए गए कपड़े-जेवर दूल्हा पक्ष ने लौटा दिए और केवल श्रीफल व 101 रुपए ही स्वीकार किए। दहेज न लेने के निर्णय को गांव में सराहना मिली। हेलीकॉप्टर देखने न सिर्फ गांव बल्कि आसपास की ढाणियों से भी लोग जुटे।