शिव पुराण के अनुसार, हर वर्ष गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। गणेश पुराण में भी इसका उल्लेख है। इस मौके पर 10 दिनों तक धार्मिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना होती है। इसके बाद अनंत चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। इससे जुड़ी और भी पौराणिक कहानियों में गणेश चतुर्थी का जिक्र मिलता है।