Kumkum Bhagya Off Air: सालों से लोगों को एंटरटेन करने वाला टीवी शो कुमकुम भाग्य अब ऑफ एयर हो सकता है। जी टीवी के इस शो पर जल्द ताला लगने वाला है। अब इस शो के बंद होने का कारण भी सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि कुमकुम भाग्य शो पर ताला इस वजह से लगने की उम्मीद है क्योंकि इसकी TRP गिर चुकी है। आइये जानते हैं कि कुमकुम भाग्य कब और किस मोड़ पर अपने दर्शकों को अलविदा कह सकता है।
एकता कपूर को टीवी क्वीन कहा जाता है। वह जो भी शो लेकर आती हैं वह अक्सर सुपरहित होते हैं। उन्हीं में से एक कुमकुम भाग्य भी है। कुमकुम भाग्य जी टीवी पर साल 2014 में शुरू हुआ था और तब से 2025 तक लगभग 11 साल तक कुमकुम भाग्य दर्शकों का मनोरंजन करते आया है। कुमकुम भाग्य अपने शुरुआत में न सिर्फ दर्शकों का पसंदीदा शो बन गया था, बल्कि TRP की बड़े-बड़े शो को टक्कर देता था, लेकिन पिछले कुछ समय से कुमकुम भाग्य की TRP लगातार गिर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार, कुमकुम भाग्य बंद होने वाला है। शो के आखिरी एपिसोड के ऑन एयर होने की डेट भी सामने आ गई है, कहा जा रहा है कि कुमकुम भाग्य का आखिरी एपिसोड 7 सितंबर को होगा। इसके बाद शो हमेशा के लिए अपने दर्शकों को अलविदा कह देगा।
कुमकुम भाग्य सीरियल से जुड़ी खबर यह भी आ रही है कि चैनल द्वारा एकता कपूर को दो ऑप्शन दिए गए थे, जिसमें उन्हें या तो शो बंद करना था या फिर इसे 7 बजे के स्लॉट पर शिफ्ट करना था, लेकिन एकता कपूर ने इसे बंद करने का फैसला किया है, क्योंकि शो की TRP अच्छी नहीं है। वहीं कहानी की एंडिंग की बात करें तो प्रार्थना और रौनक की शादी के साथ शो की हैप्पी एंडिंग होगी।
Updated on:
06 Aug 2025 10:31 am
Published on:
06 Aug 2025 09:56 am