Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्किन डॉक्टर को ही जालसाजों ने लगा दिया लाखों का चूना, FIR दर्ज, ‘बिग बॉस’ से जुड़ा है मामला

'बिग बॉस' में एंट्री का झांसा देकर जालसाजों ने भोपाल के त्वचा विशेषज्ञ से लाखों की ठगी कर डाली। जिसके बाद अब पीड़ित ने पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज कराया है।

मुंबई

Saurabh Mall

Aug 10, 2025

Big Boss Fraud News
'बिग बॉस' के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

Fraud News: पिछले कुछ दिनों से भोपाल के एक त्वचा विशेषज्ञ सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके साथ जालसाजों ने सलमान खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में एंट्री दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी कर डाली।

ऐसे में अब स्किन स्पेशलिस्ट ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। इससे पहले, अभिनीत ने भोपाल में भी एफआईआर दर्ज कराई थी।

क्या है पूरा मामला?

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता ने अपने साथ हुई धोखेबाजी की पूरी कहानी पुलिस को बताई। अभिनीत गुप्ता ने बताया कि 2022 में करण सिंह भोपाल ऑडिशन के लिए आए थे, जहां उनसे मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने कहा कि आप बिग बॉस में ट्राई क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा कि उनकी बिग बॉस में अच्छी पहचान है और वह मेरी बैकडोर एंट्री वहां करवा देंगे।

उन्होंने एक करोड़ रुपए देने की बात कही, और मैंने कहा कि मेरे पास उतने पैसे नहीं हैं। फिर वह मुंबई चले गए और उन्होंने फोन पर मेरी बात अपने सहयोगियों से करवाई। उन्होंने मुझसे 60 लाख रुपए देने की बात की और कैश देने की बात कही। उन्होंने मुझे मुंबई बुलाया और एंडेमोल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरीश शाह से मुलाकात करवाई।

बीकेसी स्थित हरीश शाह के ऑफिस में मेरी मीटिंग हुई, जहां करण सिंह, सोनू कुंतल, और प्रियंका बनर्जी भी थे। मुझे लगा कि मामला भरोसे लायक है। उन्होंने मुझसे पैसे मांगे, तो मैंने कहा कि बिग बॉस को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी एंडेमोल के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करूंगा, लेकिन करण सिंह ने कहा कि नहीं, मुझे उन्हें कैश देने होंगे। मैंने नकद न देने की बात कही, तो उन्होंने कहा कि एडवांस के रूप में 10 लाख रुपए दे दें। मैंने भोपाल पहुंचकर करण सिंह को दस लाख रुपए ट्रांसफर किए।

लिस्ट में नहीं आया

जब बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की गई तो उसमें मेरा नाम नहीं था। जब मैंने करण सिंह प्रिंस से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वाइल्ड कार्ड के तौर पर बीच शो में एंट्री होगी। लेकिन, 'बिग बॉस' शो खत्म हो गया तो उन्होंने कहा कि अगले सीजन में करवाएंगे। वापस मुझे मुंबई बुलाया और मुझे बिग बॉस के सेट पर लेकर गए और शो के क्रिएटिव डायरेक्टर से मुलाकात करवाई। लेकिन, कुछ नहीं हुआ। सीजन 17 भी खत्म हो गया तो मैंने करण सिंह से 10 लाख रुपए लौटाने को कहा। लेकिन, वह मुझे घुमाते रहे। आखिर में मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने गया, लेकिन वहां भी काफी देर की गई और लगभग दो साल बाद बड़ी परेशानी से एफआईआर दर्ज की गई।

करण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी करण सिंह के खिलाफ अब मुंबई में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। भोपाल के डॉ. अभिनीत गुप्ता ने कहा कि मैं सभी को जागरूक करना चाहता हूं कि करण सिंह प्रिंस जैसे लोग मेरी तरह बहुत से लोगों के साथ धोखेबाजी कर रहे होंगे। आप लोग लालच में न पड़ें और धोखेबाजों से सावधान रहें।