4 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur: 11 साल की बेटी से रेप के बाद महिला के कपड़े पहनकर घूम रहा था लिव-इन पार्टनर, पति से लड़ाई के बाद रिलेशन में आई थी मां

Rape Accused Arrested: उदयपुर में महिला के लिव-इन पार्टनर ने उसकी 11 साल की बेटी के साथ बलात्कार किया। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला के कपड़े पहनकर हुलिया बदलने की कोशिश भी की।

less than 1 minute read
Google source verification
Rape-Accused-Live-In-Partner

गिरफ्तार आरोपी (फोटो: पत्रिका)

Live-In Partner Raped Minor Daughter: उदयपुर शहर के एक थाना क्षेत्र में अपनी लिव-इन पार्टनर की बेटी के साथ बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी खारिया मीठापुरा बिलाड़ा जोधपुर निवासी चन्द्रशेखर पारिख को गिरफ्तार किया गया। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए हुलिया बदलकर महिलाओं की वेषभूषा में घूमता हुआ मिला। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

उल्लखनीय है कि एक महिला ने एसपी को परिवाद देकर उसकी बेटी के साथ बलात्कार होना बताया था। मामले में लिव-इन पार्टनर पर आरोप लगाया था। परिवार के आधार पर आरोपी और उसकी मां के खिलाफ शहर के थाने में केस दर्ज किया गया था।

रिपोर्ट में बताया गया कि पति से विवाद होने के बाद महिला लिव-इन रिलेशनशिप में एक व्यक्ति और उसकी मां के साथ रहने लगी थी। आर्थिक परेशानी के चलते वह शहर से बाहर प्राइवेट जॉब करने लगी, जबकि 11 साल की बेटी और 9 साल का बेटा लिव -इन पार्टनर के साथ किराए के मकान में रहने लगे। दोनों बच्चे लिव-इन पार्टनर को पिता का दर्जा देते, जबकि आरोपी पिछले एक माह से नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार कर रहा है। एक माह में 5 बार बलात्कार करना बताया।

बेटी ने बताया कि आरोपी ने उसे और भाई को जान से मारने की धमकी दी। इसकी जानकारी आरोपी की मां को भी है, लेकिन उसने आरोपी का सहयोग किया। घटना का पता चलने पर आरोपी और उसकी मां अचानक गायब हो गए। प्राइवेट जॉब से छुट्टी लेकर उदयपुर आई महिला ने एसपी के समक्ष पेश होकर केस दर्ज कराया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग