Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मार्ग में 2 फिट तक गहरे गड्ढे, शिकायत भी हुई पर नहीं कराई जा रही मरम्मत

आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं वाहन चालक, ग्राम घुनघुटी बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक एक मिलोमीटर सडक़ अत्यंत ही जर्जर

less than 1 minute read
आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं वाहन चालक, ग्राम घुनघुटी बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक एक मिलोमीटर सडक़ अत्यंत ही जर्जर

आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं वाहन चालक, ग्राम घुनघुटी बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक एक मिलोमीटर सडक़ अत्यंत ही जर्जर

ग्राम घुनघुटी बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक एक किलोमीटर का मार्ग पिछले 10 वर्षों से जर्जर स्थिति में है। बारिश के बाद यह सडक़ तालाब जैसे दिखने लगती है जिससे आवागवन मुश्किल हो जाता है। इस मार्ग पर 2 फिट तक गहरे गड्ढे बन गए हैं। इसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। यह मार्ग उमरिया जिले से अनूपपुर जिले को जोड़ता है। घुनघुटी से बडी़ तुम्मी, छीरपानी, कांचोदर, मालाचुआ, शाहपुर से पुष्पराजगढ़ जाने का प्रमुख रास्ता है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक, सांसद सहित अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदीप तिवारी, मुकेश शिवहरे, मोहित मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, सतीश यादव, मन्नू शिवहरे, साकिर खान, प्रकाश तिवारी सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ।

हर वक्त हादसे का रहता है खतरा


सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे होने तथा गिट्टियों की वजह से दोपहिया बाइक चालकों को आवागमन में दिक्कत होती है। हादसे का खतरा भी रहता है। पूर्व में कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद सडक़ नहीं बनवाई जा रही है।
बारिश में हालत और खराब हो जाती है, गड्ढों में पानी भरने से निकलना मुश्किल हो जाता है। दूसरी ओर नल जल योजना के ठेकेदार ने सडक़ के किनारे पाइपलाइन बिछाकर गड्ढों को पूरी तरह से नहीं भरा है। इसकी वजह से भी हादसे हो रहे हैं।