Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Feng Shui Tips : घर में रखें फेंगशुई की ये 4 खास चीजें, खुल जाएंगे सुख-समृद्धि के द्वार

Feng Shui Ke Upay : फेंगशुई टिप्स: घर की नेगेटिविटी दूर कर पैसा खींचने के लिए लकी बैम्बू, फेंगशुई कछुआ और तीन पैरों वाला मेंढक किस दिशा में रखें? जानें सुख-समृद्धि लाने के 4 सबसे शक्तिशाली फेंगशुई आइटम्स।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Nov 20, 2025

Feng Shui Tips

Feng Shui Tips : फेंगशुई के अचूक उपाय से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा (फोटो सोर्स: AI image@Gemini)

Feng Shui Tips for Money Wealth and Good Fortune : फेंग शुई के हिसाब से कुछ चीजें घर की नेगेटिव एनर्जी दूर कर देती हैं और साथ ही पैसा और किस्मत भी खींच लाती हैं। इस आर्टिकल में आपको ऐसे फेंग शुई आइटम्स की लिस्ट मिलेगी, जिन्हें आप आसानी से घर लाकर अपनी किस्मत बदल सकते हैं। तो चलिए, शुरू करते हैं।

फेंग शुई वाकई जिंदगी में खुशहाली और किस्मत लाने में असरदार है। अलग-अलग फेंग शुई आइटम्स चाहे वो पेंटिंग हो, क्रिस्टल या कोई पौधा सिर्फ सजावट के लिए नहीं होते, बल्कि सही जगह रखने पर ये पॉजिटिव असर भी दिखाते हैं। ये आइटम आपके घर का माहौल बदल देते हैं और गुड लक भी लाते हैं। तो क्यों न थोड़ा बदलाव लाया जाए? पैसा और खुशहाली कौन नहीं चाहता! अब जानिए, कौन से फेंग शुई आइटम्स सबसे पॉपुलर हैं और किस तरह ये आपके घर में गुड लक बढ़ा सकते हैं।

गुड लक के लिए 4 फेंग शुई आइटम्स | Feng Shui Items to Bring Wealth and Good Fortune

घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए आप फेंग शुई आइटम्स को पास रख सकते हैं। फेंग शुई के मुताबिक, लकी बैम्बू, फेंग शुई कछुआ और कई आइटम बहुत मायने रखते हैं। ये चीजें गुड लक और खुशहाली बढ़ाती हैं।

1. लकी बैम्बू

      गुड लक के लिए लकी बैम्बू हमेशा फेवरेट रहा है। ये पौधे 2, 3 या 4 लेयर में मिल जाते हैं। देखभाल भी आसान है—बस कहीं भी रख दो, कम रोशनी में भी चलता है। घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए ये पौधा बढ़िया है।

      2. फेंग शुई कछुआ

        फेंग शुई कछुआ भी एक शानदार ऑप्शन है। लंबी उम्र और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है। रेजिन, कांच, मेटल, मिट्टी या लकड़ी—कई तरह के मिल जाते हैं। बस इसे सही जगह रखना ज़रूरी है, तभी इसका असर दिखेगा। घर या ऑफिस में रखने से खुशहाली और गुड लक बढ़ता है।

        3. तीन पैरों वाला मेंढक

          धन और समृद्धि के लिए तीन पैरों वाला मनी फ्रॉग बहुत जरूरी है। इसे परिवार के पैसे का रखवाला भी मानते हैं। अगर आप किसी को अमीर देखना चाहते हैं, तो ये आइटम गिफ्ट करें। साथ ही, घर की सजावट में भी खास लुक आ जाता है।

          4. बुरी नजर (Evil Eye) नेगेटिविटी से बचाव

            बुरी नजर वाला सिंबल भी फेंग शुई में काफी पॉपुलर है। ये बुरी एनर्जी को दूर करता है और गुड लक लाता है। आप चाहें तो इसे वॉल डेकोर की तरह गिफ्ट भी कर सकते हैं—खासकर अपने करीबियों को, ताकि उनके आस-पास भी पॉजिटिविटी रहे।

            डिस्क्लेमर : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक मान्यताओं और विभिन्न पारंपरिक स्रोतों पर आधारित है। प्रस्तुत तथ्यों की पूर्णता, सटीकता या सत्यता के लिए patrika.com किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं है।