अहमदाबाद शहर के इस्कॉन ब्रिज के निकट पिछले कुछ दिनों से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगलवार को घर्षण देखने को मिला। एस्टेट विभाग की टीम तथा अतिक्रमण कारियों के बीच हाथापाई हो गई। इसमें मनपा टीम में शामिल एक मजदूर घायल हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया गया है कि इस मजदूर के सिर में चोट लगी है। इस संबंध में तीन जन के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।