9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अहमदाबाद

Video: गंभीर वाहन हादसों के घायलों की जिंदगी बचाने को अभिरक्षक वाहन की तैनाती

-गुजरात पुलिस की नई पहल, 32 उपकरणों से सुसज्ज ये वाहन फिलहाल अहमदाबाद ग्रामीण और सूरत ग्रामीण में लगाया

अहमदाबाद. सड़क, हाईवे पर होने वाले गंभीर वाहन हादसों में जख्मी लोगों को गोल्डन अवर में मदद पहुंचाने के लिए गुजरात पुलिस ने नई पहल की है। पुलिस की ओर से एक विशेष अभिरक्षक वाहन को पुलिस बेड़े में शामिल किया गया है। फिलहाल इसका पायलट प्रोजेक्ट दो जिलों-अहमदाबाद व सूरत-में किया जा रहा है। इसमें सफलता मिलने पर इसे चरणबद्ध रूप से अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा।गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करके लोगोंं को अच्छी सुविधा देने और पुलिस प्रशासन के कार्य को ज्यादा प्रभावी व आसान बनाने की दिशा में प्रयासरत है। इसी कड़ी में सरकार ने गुजरात पुलिस के बेड़े में एक अभिरक्षक वाहन तैनात किया है।

इन विशेष उपकरण की मदद से पुलिस की टीम घायलों को जल्द से जल्द दुर्घटना स्थल से निकालकर अस्पताल पहुंचा सकेगी। गोल्डन अवर में घायल के अस्पताल पहुंचने पर उसकी जान बचने की संभावना अधिकतम रहती है। घायलों का जीवन बचाने में यह वाहन मददगार होंगे।फिलहाल इस अभिरक्षक वाहन को अहमदाबाद ग्रामीण और सूरत ग्रामीण क्षेत्र में तैनात किया गया है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए इसे अन्य जिलों में तैनात करने का कदम उठाया जाएगा।

वाहन की विशेषता::: 32 प्रकार के विशेष उपकरण

इस वाहन की विशेषता यह है कि इसमें गंभीर वाहन हादसे होने की स्थिति में जरूरी ऐसे 32 प्रकार के विशेष उपकरण हैं। वाहन में मेटल, ग्लास कटर, स्ट्रेचर सहित 32 उपकरण-औजारअभिरक्षक मल्टी पर्पज वाहन में 32 प्रकार के उपकरण व औजार हैं। इसमें मेटल कटर, ग्लास कटर, बोल्ट कटर, टेलिस्कॉपिक लेडर, स्ट्रेचर, जनरेटर, हेवी वेट लिफ्ट कर सके ऐसा विंच, ऑक्सीजन बोटल व अन्य जरूरी औजार शामिल हैं। इसमें नाइट विजन गोगल्स, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, ट्रैफिक कंट्रोल लाइट ब्लिन्कर्स, ड्रोन ऑपरेशन के लिए चैम्बर सुविधा शामिल है। वाहन की बॉडी, एंट्री और एक्जिट को डिजाइन को फायरप्रूफ और हमलारोधक बनाया है। यह संवेदनशील परिस्थिति में भी उपयोगी साबित होगा।