Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Anasagar Lake: खुले आनासागर झील के तीन चैनल गेट, निकला तेजी से पानी

पानी आना सागर एस्केप चैनल से तोपदड़ा, खानपुरा, तबीजी-दौराई, पीसांगन होते हुए गोविंदगढ़ बांध, नागौर, पाली, जालौर-सिरोही होता हुआ कच्छ के रण तक जाता है।

Google source verification

अजमेर. जिला प्रशासन के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने शुक्रवार को आनासागर झील के चैनल गेट खोल दिए। हजारों गैलन पानी एकसाथ उफन पड़ा। पानी काला बाग-सुभाष उद्यान की मुख्य सड़क से होकर एस्केप चैनल से निकला। जिला प्रशासन झील का करीब 3 फीट पानी कम करेगा।

मानसून में बारिश की स्थिति को देखते हुए आना सागर झील के जल स्तर को कम करने का फैसला किया गया है। जिला कलक्टर लोकबंधु के निर्देश पर झील के तीन खोले गए। झील से तीन फीट पानी निकाला जाएगा, ताकि आगामी बारिश के पानी की आवक के लिए इसमें पर्याप्त जगह रहे। मालूम हो कि झील में मौजूदा वक्त 13 फीट पानी है।

यों निकलेगा पानी

आनासागर झील के तीन चैनल गेट को छह इंच तक खोला गया है। पानी आना सागर एस्केप चैनल से तोपदड़ा, खानपुरा, तबीजी-दौराई, पीसांगन होते हुए गोविंदगढ़ बांध में जाता है। यहां से नागौर, पाली, जालौर-सिरोही होता हुआ कच्छ के रण तक जाता है।