अजमेर. अजमेर के दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट के मीठे नीम व बड़े पीर के पैदल रास्तों पर बनी दुकानों, झौंपडि़यों को शनिवार को ध्वस्त किया गया। चिन्हित किए गए 268 अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला कलक्टर लोकबंधु, एसपी वंदिता राणा की अगुवाई में 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, प्रशासनिक टीमें तैनात रही। बड़े पीर की दरगाह-मीठा नीम और तारागढ़ इलाके में शनिवार सुबह दुकानों को तोड़ने की कार्यवाही शुरू की गई कार्यवाही के दौरान पुलिस का भारी बल तैनात किया गया। पुलिस के हथियार बंद जवान भी तैनात किए गए। अंदरकोट इलाके में पुलिस ने छावनी बना दिया। किसी को कार्रवाई के दौरान फटकने नहीं दिया गया। मीडिया पर भी पाबंदी लगाई गई।