अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने साफ कर दिया है कि प्राध्यापक एवं कोच परीक्षा-2024 तय तिथियों पर ही होंगी। इसकी तिथियों को बदलने पर अगले छह माह तक कैलेंडर में कोई स्लॉट नहीं है। ऐसे में अन्य परीक्षाओं में भी अनावश्यक विलंब होगा। यह बात अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कही। साहू ने कहा कि आयोग 35 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर पिछले साल दिसम्बर में जारी कर चुका है। इनमें 155 विषयों के 215 पेपर निर्धारित हैं। 37 लाख अभ्यर्थियों ने इन परीक्षाओं में आवेदन किए हैं। प्राध्यापक एवं कोच परीक्षा 23 जून से 4 जुलाई तक होनी है। इसकी तिथि आगे बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी मुहिम चला रहे हैं। जबकि आरपीएससी के ग्रीवेंस पोर्टल पर मात्र 3-4 ई-मेल मिले हैं।परीक्षा कैलेंडर अहम
साहू ने कहा कि आयोग ने भर्तियों को ट्रेक पर लाने के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। छह माह में 15 परीक्षाएं कैलेंडर के अनुसार हुई हैं। यूपीएससी के कैलेंडर में कोई परिवर्तन नहीं होता है। पेपर सेटिंग, परीक्षा केंद्र, परीक्षक, उड़नदस्ते सहित कई अहम कामकाज होते हैं। मेहनती परीक्षार्थी 2-3 साल से परीक्षा की तैयारी करते हैं। तिथियां बदलने से ऐसे अभ्यर्थियों को नुकसान होता है।