CG News: ग्राम रेहड़ा के विद्यालय में पदस्थ शिक्षक प्रमोद एक्का ने 15 अगस्त की शाम अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था। उसकी हालत देखकर परिजन द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लाया गया। लेकिन यहां पहुंचते ही शिक्षक अपना आपा खो बैठा एवं अस्पताल के नर्स व बीएमओ डॉक्टर आफताब अंसारी से बदसलूकी, मारपीट पर उतारू हो गया।
वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ करने लगा। यह देखकर वहां मौजूद परिजन व स्टाफ द्वारा उसे पकड़कर हाथ-पैर बांध दिया गया। इसके बाद बीएमओ डॉ. आफताब द्वारा तत्काल थाना प्रभारी को सूचना दी गई। इस पर थाना प्रभारी स्टाफ के साथ तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो शिक्षक उनके साथ भी बदसलूकी व मारपीट पर उतारू हो गया।
वह अस्पताल की शासकीय संपत्ति को तोड़कर नुकसान पहुंचाने लगा। इस मामले में बीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी शिक्षक प्रमोद एक्का पिता सैलूस एक्का उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।