Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

धनाऊ में आधा घंटा तेज बारिश, गर्मी से राहत

मौसम में बदलाव से बरसात की आशंका को लेकर किसानों में भय का माहौल है। किसान कटी हुई फसलों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें प्लास्टिक से ढकने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि अगर इस समय बारिश हुई तो सारी मेहनत मिट्टी में मिल जाएगी और बड़ा नुकसान होगा। सोमवार को दिनभर किसान इसी चिंता में परेशान नजर आए।

Google source verification

समदड़ी में मौसम ने बढ़ाई चिंता

धनाऊ में सोमवार को शाम को आंधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे पहले सुबह से दोपहर तक तेज धूप व उमस ने लोगों को परेशान किया। शाम को करीब आधा घंटे तक तेज ठंडी हवाओं से तापमान में कमी हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश के चलते ग्राहकी कम रहने से दुकानदार मायूस होकर गए। शाम छह बजे घने बादल छाए और बारिश का दौर आरंभ हुआ। इस पर वाहन चालकों ने दिन में भी हेड लाइट जलाकर सफर तय किया।

बदला मौसम, बादलों से घिरा आसमान, किसान परेशान

समदड़ी क्षेत्र कई दिनों से साफ मौसम के बाद अब मौसम ने करवट ले ली है। पिछले दो दिन से आसमान में काले घने बादलों की आवाजाही बनी हुई है। बदले मौसम से किसान फिर से चिंतित हो गए हैं। पहले बरसात की कमी से फसलें झुलस गईं और बाद में अतिवृष्टि से खरीफ की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ। अब रही-सही फसलों को किसान काटकर एकत्रित करने में जुटे हैं।