Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बाड़मेर

स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का निर्णय आमजन के लिए नुकसानदायक

स्मार्ट मीटर लगाने की योजना का अब जनप्र​तिनि​धि भी विरोध करने लगे हैं। इसको आमजन के लिए नुकसानदेह बता कर मीटर नहीं लगाने की मांग सरकार से कर रहे हैं। बालोतरा जिले के सिवाना के प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने भी स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए पत्रकारवार्ता की।

वर्तमान मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से चार गुना अधिक रीडिंग आती

सिवाना पंचायत समिति के प्रधान कार्यालय में मंगलवार को स्मार्ट मीटर के विरोध में पत्रकार वार्ता आयोजित हुई। प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की ओर से स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का निर्णय आमजन के लिए नुकसानदायक है।

इस योजना को वापस लेने की अपील

उन्होंने सरकार से इस योजना को वापस लेने की अपील की। राजपुरोहित ने कहा कि यदि उपभोक्ता सहमत नहीं हैं, तो जबरन स्मार्ट मीटर लगाना अनुचित है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से चार गुना अधिक रीडिंग आती है, जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान होगा। उन्होंने वर्तमान और भविष्य में स्मार्ट मीटर से संभावित नुकसान की विस्तार से जानकारी दी।