बस्सी. जयपुर ग्रामीण के कोटखावदा इलाके में मंगलवार को 25 एमएम बरसात होने से खेतों में पानी भर गया। जिन खेतों में बाजरे की फसल कटी पडी थी, उसमें कड़बी व बाली भीग गई। जिन किसानों ने सरसों की बुवाई कर दी, उन किसानों का खाद बीज खराब हो गया। वहीं बांसखोह, तूंगा व बस्सी में भी बूंदाबांदी से खेतों में कटी हुई फसलों को नुकसान हो गया है।
पूर्वी राजस्थान में यलो अलर्ट के साथ ही मंगलवार सुबह से ही जयपुर ग्रामीण के बस्सी, चाकसू एवं जमवारमामगढ़उपखण्ड इलाकों में बादल छाना शुरू हो गए थे। दोपहर को कोटखावदा इलाके में भारी बरसात से किसानों के खेत लबालब हो गए। खेतों में कटी हुई फसलों को नुकसान हो गया।
वहीं जिन किसानों ने खेतों में फसलों की बुवाई कर दी उन खेतों में भी नुकसान हो गया है। हालांकि जिन किसानों ने अभी तक सरसों एवं चने की बुवाई नहीं की है, उनको जरूर फायदा मिलेगा। इधर बरसात होने से जहां पिछले दिनाें से गर्मी पड़ रही थी उसमें लोगों को राहत मिली है।