Bihar Election 2025 : बिहार में आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निकाले गए लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। वीवीआईपी (VVIP) से गठबंधन करने के बाद तेज प्रताप यादव ने आरजेडी और कांग्रेस (Congress) को गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि समय आने पर उनके खिलाफ रची गई तमाम साजिशें बेनकाब हो जाएगी और जयचंद सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैं निर्दलीय लड़ रहा हूं, लेकिन लोगों ने हमारा समर्थन किया है। मैं जयचंदों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता हूं।