Uttarakhand Cloudburst : चंद सेकंड में भयंकर गरजना और दहशत के बीच दहाड़ता हुआ भयंकर सैलाब मौत बनकर सामने आ खड़ा हुआ, उत्तराखंड (Triggers Flash Floods In Uttarakhand) में कुदरत का सबसे भयावह रूप देखने को मिला है, उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने के बाद अचानक आई भयंकर बाढ़ (Uttarkashi cloudburst) ने ऐसा मंजर दिखाया, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. चंद सैकडों में जो कुछ हुआ, वह सिर्फ एक प्राकृतिक आपदा नहीं थी, एक ऐसा दृश्य था जिसे देखकर पत्थर दिल भी कांप जाए. लोगों की घबराई हुई आंखें, मलबे में दबी चीखें, और वो पल जब किसी को समझ ही नहीं आया कि कहां भागें, क्या करें, कैसे बचें….. इस बीच घटना का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग होटलों और गेस्ट हाउस से बदहवास हालत में (Khir Ganga Disaster) जान बचाकर भागते नजर आते हैं, जबकि कुछ ही पलों में तेज बहाव वाले पानी और मलबे की दीवार उन पर टूट पड़ती है… देखें भयावह मंजर, पत्रिका के लिए कृपाशंकर शर्मा (kripashankar sharma) की रिपोर्ट