Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video .. कौशल यादव ने बंकर में घुसकर अकेले मारा था 5 घुसपैठियों को

भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल युद्ध लड़ा गया। इसमें स्क्वाड कमांडर नायक कौशल यादव को जुलू टॉप पर कब्जा करने का काम सौंपा गया। वहां विपरीत परिस्थितियों में, जैसे की खड़ी ढलान, माइनस 15 डिग्री तापमान और व्यापक खदान क्षेत्र था। अत्यधिक धैर्य और दृढ संकल्प के साथ, उन्होने अपने दस्ते का नेतृत्व किया। शहीद कौशल यादव के दल ने 130 पाकिस्तानियों को खदेड़ा। अपने साथियों के अनुसरण के लिए एक मार्ग खोला।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jul 26, 2024

कौशल यादव Martyr Kaushal Yadav ने हमला के दौरान अपने दस्ते का सामने से नेतृत्व किया। अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुए, वह गोलीबारी करते हुए पाक बंकर में जा घुसे। नजदीक से हुई घातक गोलीबारी के दौरान कौशल ने 5 पाक सैनिकों को मार गिराया। इस प्रक्रिया में वे भी घायल हो गए जुलू टॉप पर देश का तिरंगा लहराने के बाद उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्हें इस बहादुरी के लिए मरणोपरांत भारत के तीसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार वीर चक्र से सम्मानित किया गया।

नम हो गई मां की आंखें

हुडको में शहीद कौशल यादव को 25 वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर शहीद की मां धनवंता 84 साल भी मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि कौशल बचपन से ही खिलौने वाली बंदूक लेकर घूमता था। परिवार का वह लाडला बेटा था। उनके पिता रामनाथ यादव भिलाई स्टील प्लांट में नौकरी करते थे। बेटा जब शहीद हुआ, तब वे जीवित थे। बाद में उनका निधन हो गया। शहीद की पत्नी और बेटा है।

हर साल कौन याद करता है जाने वालों को

मां ने नम आंखों से कहा कि हर दिन लोग दुनिया से जा रहे हैं। हर साल कौन किसी को याद करता है। कौशल देश के लिए लड़ते हुए शहीद हुआ, इस वजह से 25 साल बाद भी लोग उसे नमन करने पहुंच रहे हैं। देश की हिफाजत करते हुए शहीद होने वाले बेटे पर गर्व है।

शहीद की पत्नी ने किया पौध रोपण

इस मौके पर शहीद की पत्नी ने पौधरोपण किया। छत्तीसगढ़ आर्मी वेलफेयर फाउंडेशन ने 700 पौधों का वितरण किया। इन पौधों को रोपने व उसे सुरक्षित रखकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की बात फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा। शहीद कौशल यादव की 25 वीं शहादत दिवस पर छत्तीसगढ़ आर्मी वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीद के बड़े भाई, रामबचन यादव, भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व राज्य मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी, आईजी राम गोपाल गुरु, एसपी जितेंद्र शुक्ला, एडिशनल एसपी सत्य प्रकाश तिवारी, सुखनंदन, पूर्व विधायक अरुण वोरा, एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी मौजूद थे। https://www.patrika.com/prime/exclusive/durg-vomiting-diarrhea-fever-patients-increased-in-hospitals-18865548