Weather Update Today राजस्थान के कई स्थानों पर बुधवार 26 नवंबर को न्यूनतम तापमान drop minimum temperature में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पारा 3 डिग्री से भी नीचे जा पहुंचा है। ऐसे में दिसंबर के पहले सप्ताह में cold सर्दी और बढ़ने की संभावना है। इसी बीच मौसम विभाग ने rain alert बारिश का भी अलर्ट जारी कर दिया है।