rain in jaisalmer राजस्थान के जैसलमेर में मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर में पानी-पानी कर दिया। जैसलमेर के साथ साथ मोहनगढ़ में भी जोरदार बारिश हुई। वहीं रामदेवरा में बूंदाबांदी की खबर है। स्वर्णनगरी जैसलमेर में बूंदाबांदी से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला कुछ ही देर में जोर पकड़ गया और देखते ही देखते झमाझम बारिश हो गई। शहर के हनुमान चौराहे से लेकर गड़ीसर चौराहे तक पानी भर गया। वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हुई। निचले इलाकों में स्थिति और खराब हो गई। सड़कों और अस्पताल परिसर में भी पानी भर गया। बारिश और गंदा पानी भर जाने से अस्पताल में मरीज औऱ उनके परिजन भी परेशान दिखाई दिए। पिछले काफी समय से भीषण गर्मी का सामना कर रहे जैसलमेर के लोगों ने इस झमाझम बारिश से राहत महसूस की है। लोग बारिश में नहाने का आनंद भी लेते नजर आए। मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम 5.30 बजे तक जैसलमेर में 68.4 मिलीलीटर वर्षा दर्ज की। दो दिन में कुल 114.4 एमएम बारिश यानी चार इंच से ज्यादा वर्षा हो चुकी है। शुक्रवार को वर्षा का दौर करीब सवा घंटे लगातार चला। उसके बाद भी रुक-रुक कर बूंदाबांदी हुई। आसमान में घने काले बादल छाए रहे। बारिश के बाद उमस के चलते और बरसात की प्रबल सम्भावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.2 और न्यूनतम 26.4 डि. सेल्सियस रिकॉर्ड किया। जो एक दिन पहले के मुकाबले क्रमश: 5.1 व 4.1 डिग्री कम है।
rain in jaisalmer