jammu kashmir : श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर आतंकवाद के प्रचार को वैधता देने की कोशिश करने वालों की कड़ी निंदा की। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रशासन पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों की बातों को दोहराने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करेगा। उपराज्यपाल ने कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को अपनी बात कहने का अधिकार प्रदान करता है, लेकिन यह किसी को भी राष्ट्र की अखंडता से समझौता करने के लिए इस अधिकार का दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं देता है।