Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

पूनम की रात में डांडियों की खनक, तालियों की गूंज से गूंजा देवीधाम

-शरद पूर्णिमा पर मां नवचंडी देवीधाम परिसर में हुआ गरबा रास

खंडवा

image

Manish Arora

Oct 07, 2025

शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सोमवार रात को मां नवचंडी देवीधाम परिसर में गरबा रास प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मंदिर प्रमुख महंत बाबा गंगाराम ने बताया कि प्रतियोगिता में खंडवा के साथ बाहर की टीमें भी शामिल हुई। शाम 7.30 महाआरती के बाद आरंभ हुई प्रतियोगिता देर रात तक चली।

प्रतियोगिता में इटारसी की 2 टीम, बुरहानपुर की 3 टीम और खंडवा की दो टीम शामिल हुई। पहली प्रस्तुति मां नवचंडी गरबा मंडल की हुई। प्रत्येक टीम ने गरबा में डांडियों पर और रास में ताली से गरबा कर दो-दो प्रस्तुति दी। आयोजन में मां नवचंडी देवी धाम भक्त परिवार के निर्देश शानू वर्मा, गंगेश वर्मा, संतोष मोटवानी, सत्येंद्र सोहनी, प्रशांत बारचे, राकेश दशोरे, पूर्व पार्षद मीना वर्मा सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।