6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय

Saudi Arabia Bus Accident : सऊदी में जिंदा जले 45 भारतीय, मौत से कैसे बचे आयशा-समीर.? हो गया चमत्कार

समीर और आयशा को जब हादसे की खबर मिली तो पहले तो सदमे में आ गए। आंख से बहती अश्रुधारा के बीच उन्होंने ऊपरवाले का शुक्रिया किया। उनके कई रिश्तेदार उसी बस में थे… जिन्हें वे आज दफन भी नहीं कर पाए। दोनों का कहना था कि सउदी अरब का सफर रुक गया, मगर जिंदगी का सफर तो जारी है।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Nov 19, 2025

सऊदी अरब के मक्का–मदीना हाईवे पर जो हुआ… उसने न सिर्फ 45 भारतीयों की जान ले ली… बल्कि कई घरों की खुशियां भी राख कर दीं। जलती हुई बस के अंदर फंसे लोगों की चीखें… और बाहर खड़े रिश्तेदारों की दुआएं— सब बेबस हो गईं। लेकिन इसी डरावनी रात में… एक ऐसी कहानी सामने आई… जिसे लोग चमत्कार कह रहे हैं। और अब सुनिए वो कहानी… जिसने हर किसी को थाम कर रखा है। हैदराबाद के समीर और उनकी पत्नी आयशा। दोनों उसी बस में सफर करने वाले थे। 9 नवंबर को सऊदी अरब जाना था। बैग पैक था, तैयारी भी पूरी थी। लेकिन टिकट में एक छोटी सी दिक्कत से उनका सफर रुक गया। टिकट की देरी के कारण ये दंपति उस बस में चढ़ ही नहीं पाए… और कुछ ही घंटे बाद उन्हें हादसे की खबर मिली। जिस बस में उनकी सीटें पक्की होनी थी, वही बस आग के गोले में बदल गई। जिस सीट पर वो बैठने वाले थे… वहां आज सिर्फ राख है।