Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राष्ट्रीय

नशे में धुत सपेरे का हाईवोल्टेज ड्रामा ! कांस्टेबल पर फेंका जिंदा “सांप”, खूब दौड़ाया ! देखें कानपुर में बीच बाजार जमकर हंगामा

Kanpur Sapera Viral Video: नशे में धुत सपेरे का हाईवोल्टेज ड्रामा देखिए ! कॉन्स्टेबल पर फेंका जिंदा "सांप" हीं फेंक डाला... और बेचारे पुलिस वाले दौड़ पड़े... कानपुर में नशे में चूर सपेरे ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया

Kanpur Sapera Viral Video: नशे में धुत सपेरे का हाईवोल्टेज ड्रामा देखिए ! कॉन्स्टेबल पर फेंका जिंदा “सांप” हीं फेंक डाला… और बेचारे पुलिस वाले दौड़ पड़े… कानपुर में नशे में चूर सपेरे ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. हाथ में सांप लिए सपेरा कभी राहगीरों की ओर बढ़ा तो कभी दुकानों में घुसने की कोशिश करने लगा. इस हरकत से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने जब विरोध किया, तब सपेरा वहां से गया. इस दौरान सपेरे ने एक महिला कॉन्स्टेबल की तरफ सांप फेंक दिया. सांप को अपनी ओर आते देख महिला कॉन्स्टेबल घबराकर दौड़ने लगी, देखिए कानपुर में बीच बाजार ये हाई वोल्टेज ड्रामा… पत्रिका के लिए कृपाशंकर शर्मा (Kripashankar sharma) की रिपोर्ट (P09)