5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय

धर्मेन्द्र की प्रेयर मीट में क्यों नहीं पहुंची हेमा मालिनी.. जानिए वजह

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में रखी गई थी, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल इस प्रेयर मीट में नजर नहीं आईं।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Nov 28, 2025

धर्मेंद्र के निधन के बाद मुंबई में गुरुवार को हीमैन की प्रेयर मीट का आयोजन हुआ। इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे, लेकिन हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां नहीं पहुंचीं। ऐसे में मायानगरी से कई सवाल उठने शुरू हो गए। आखिर क्यों हेमा प्रार्थना सभा में नहीं पहुंची। क्या सनी देओल ने हेमा मालिनी को बुलाया नहीं। क्या देओल परिवार ने उन्हें सभा में आने से मना किया। हैरानी उस समय हुई जब हेमा मालिनी ने अपने घर पर अलग से शोक सभा का आयोजन रखा। जिसमें गीता पाठ और भजन कराया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर खबर फैली कि सनी देओल और उनके परिवार ने हेमा मालिनी को धर्मेन्द्र की प्रेयर मीट में नहीं बुलाया। यही वजह है कि हेमा मालिनी वहां नहीं गईं। इतना ही नहीं, उन्होंने अलग से प्रार्थना सभा का आयोजन भी रख लिया। धर्मेंद्र की प्रेयर मीट 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में रखी गई थी, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल इस प्रेयर मीट में नजर नहीं आईं।