11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय

नौगाम ब्लास्ट में उड़ गए चीथड़े, परिजनों की चीख सुन रो देंगे आप

शनिवार को मृतकों और घायलों के परिजन घटनास्थल के पास पहुंच गए। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है, लेकिन परिजन अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा कारणों से किसी को भी बैरिकेड्स के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Nov 15, 2025

रोती बिलखती और तड़पती ये आवाज उन परिजनों की है.. जिन्होंने नौगाम धमाके में अपनों को खोया है। दर्द से कराहती ये आवाज उन अपनों के पास जाना चाहती है जो अब इस दुनिया में नहीं है। दरअसल, शुक्रवार देर रात कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में विस्फोट हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि पुलिस स्टेशन की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। इस ब्लास्ट में नौ लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हुए हैं। शनिवार को मृतकों और घायलों के परिजन घटनास्थल के पास पहुंच गए। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है, लेकिन परिजन अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा कारणों से किसी को भी बैरिकेड्स के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

हादसे में अपनों को खोने वाले परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। आपको बता दें कि नौगाम में हुए इस हादसे से आसपास के कई घरों को भारी नुकसान हुआ है। दीवारें दरक गईं, खिड़कियों के शीशे टूट गए और कई मकानों की संरचना प्रभावित हुई। विस्फोट में घायल हुए लोगों को तुरंत विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक और प्रशासनिक शीर्ष नेतृत्व ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।