सागर. रहली थाना क्षेत्र के देवरी चौधरी गांव में जमीनी विवाद के चलते शनिवार सुबह 28 वर्षीय ओंकार अहिरवार की नृशंस हत्या कर दी गई थी। हत्या के दूसरे दिन तक परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया, वे आरोपियों के मकान गिराने की मांग पर अड़े रहे। रविवार को पीडि़त परिवार से मुलाकात करने ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य नेता पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी से मृतक की पत्नी की वीडियो कॉल पर बात कराई और स्थिति से अवगत कराया।