बिलासपुर

डिजिटल डिवाइस बने सेहत के दुश्मन


Shradha Jaiswal

6 August 2025

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मोबाइल और लैपटॉप पर घंटों चिपके रहने की लत गर्दन के मरीजों की गिनती बढ़ा रही है।

इस शौक में फंसे लोगों की गर्दन का कवरेचर रिवर्स (उल्टी दिशा में) हो रहा है। इसलिए मरीजों की गर्दन खिंचाव से झुक रही है।

गर्दन दर्द के मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं।

ज्यादातर मरीजों की शिकायत रहती है गर्दन सीधे रखने में दर्द होता है, ऐसा लग रहा गर्दन की हड्डी लंबी हो गई है।