राष्ट्रीय

कुछ राज्यों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ी है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 7 दिन कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।


Tanay Mishra

6 August 2025

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मानसून धीमा पड़ गया है। अगले 7 दिन दिल्ली में बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

राजस्थान में भी मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है और अगले 7 दिन में बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में अगले 7 दिन रुक-रूककर भारी बारिश का अलर्ट है।

अगले 7 दिन रुक-रूककर केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, रायलसीमा, यनम और लक्षद्वीप में कई जगह मूसलाधार बारिश होगी और इस दौरान तेज़ हवाएं भी चलेगी।

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, सिक्किम, ओडिशा और विदर्भ में भी कई जगहों पर 6-12 अगस्त के दौरान रुक-रूककर जमकर बादल बरसेंगे।

6-12 अगस्त के दौरान नागालैंड, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में कई जिलों में जमकर बादल बरसेंगे।

गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, सौराष्ट्र और कोंकण के कुछ इलाकों में रुक-रुककर 6 अगस्त से 12 अगस्त तक तेज़ हवाओं के साथ कुछ जिलों में अच्छी बारिश होगी।