रायपुर

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। कई जिलों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश जारी है।


Khyati Parihar

24 September 2025

CG Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, वर्षा की गतिविधि अगले दो दिनों तक रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

अगले 24 घंटे के दौरान रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी, कोंडागांव, कांकेर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के विभिन्न हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इस दौरान तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है। कई अन्य जिलों में भी बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसके साथ ही IMD ने कल यानी 25 सितंबर को भी सूबे के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक और वज्रपात के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अलग-अलग हिस्सों में भारी गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी पर जल्द एक और सिस्टम एक्टिव होने वाला है। इसका भी असर छत्तीसगढ़ पर देखा जाएगा।