कावड़ यात्रा का शुभारंभ गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर से प्रातः 11 बजे विधिवत पूजन के पश्चात हुआ
कावड़ यात्रा में आकर्षक झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया देश के कोने कोने से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी ।
यात्रा मार्ग में लगभग 101 स्वागत मंचों से पुष्पवर्षा, भंडारा एवं आतिशबाजी द्वारा भक्तों का स्वागत किया गया।
दिल्ली से आई महाकाल अघोरी झांकी, केरल के कथककली और फ्लावर गर्ल्स, उज्जैन के डमरु दल, उत्तर प्रदेश की काली मां की जीवंत झांकी, उड़ीसा के संबलपुरी कलाकार,
यात्रा में हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया और पूरे शहर को शिवमय कर दिया।
छत्तीसगढ़ के पंथी, राउत नाचा व आदिवासी नृत्य तथा स्केटिंग से रंगोली जैसी प्रस्तुतियों ने जनसमूह को अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव कराया ।।
विधायक राजेश मूणत के संग हजारों कांवड़ियों का रेला महादेव घाट हटकेश्वर नाथ बाबा को कावड़ में 7 पवित्र नदियों का जल लेकर जलाभिषेक करने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , विधानसभा अध्यक्ष डॉ .रमन सिंह ,सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित प्रदेश के अन्य मंत्री एवं विधायक गण ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि के साथ भगवान भोलेनाथ की कावड़ उठाई