रायपुर

रायपुर@श्रावण मास के पावन अवसर पर रायपुर पश्चिम विधानसभा से निकली भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई​ थी।


Trilochan Das Manikpuri

3 August 2025

कावड़ यात्रा का शुभारंभ गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर से प्रातः 11 बजे विधिवत पूजन के पश्चात हुआ

कावड़ यात्रा में आकर्षक झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया देश के कोने कोने से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी ।

यात्रा मार्ग में लगभग 101 स्वागत मंचों से पुष्पवर्षा, भंडारा एवं आतिशबाजी द्वारा भक्तों का स्वागत किया गया।

दिल्ली से आई महाकाल अघोरी झांकी, केरल के कथककली और फ्लावर गर्ल्स, उज्जैन के डमरु दल, उत्तर प्रदेश की काली मां की जीवंत झांकी, उड़ीसा के संबलपुरी कलाकार,

यात्रा में हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया और पूरे शहर को शिवमय कर दिया।

छत्तीसगढ़ के पंथी, राउत नाचा व आदिवासी नृत्य तथा स्केटिंग से रंगोली जैसी प्रस्तुतियों ने जनसमूह को अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव कराया ।।

विधायक राजेश मूणत के संग हजारों कांवड़ियों का रेला महादेव घाट हटकेश्वर नाथ बाबा को कावड़ में 7 पवित्र नदियों का जल लेकर जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , विधानसभा अध्यक्ष डॉ .रमन सिंह ,सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित प्रदेश के अन्य मंत्री एवं विधायक गण ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि के साथ भगवान भोलेनाथ की कावड़ उठाई