Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

H-1B वीजा को लेकर बढ़ी परेशानी के बीच क्या ‘K-Visa’ भारतीयों के लिए बन सकता है जबरदस्त विकल्प? अभी मिल रही रियायत

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन द्वारा एच-1बी वीजा में बदलाव के बाद, चीन ने 'के वीजा' लॉन्च किया है, जो एसटीईएम क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह वीजा बिना किसी नियोक्ता के आमंत्रण के आवेदन करने की अनुमति देता है, जिससे यह एच-1बी वीजा का एक आकर्षक विकल्प बन गया है।

2 min read

भारत

image

Mukul Kumar

Oct 05, 2025

US Visa

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो- X)

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वीजा में कई महत्वपूर्ण बदलाव करने का ऐलान किया। इस बीच चीन का 'के वीजा' काफी सुर्खियों में है।

अमेरिका की ओर से एच-1बी वीजा के नियमों में बदलाव के ऐलान के बाद से दुनिया के कई देशों ने युवा प्रतिभाओं के लिए अपना दरवाजा खोला है। इन देशों में फिलहाल चीन का नाम सबसे आगे है।

'के वीजा' पर रियायत दे रहा चीन

चीन ने प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर देने के लिए 'के-वीजा' लॉन्च किया। एच-1बी वीजा की फीस बढ़ाने के बाद चीन का के-वीजा सुर्खियों में आ गया है। हालांकि, युवाओं को आकर्षित करने के लिए चीन 'के-वीजा' में और भी रियायत दे रहा है। ऐसे में सबसे पहले के वीजा के नियम और फायदों के बारे में जानना जरूरी है।

7 अगस्त को लॉन्च हुआ था के-वीजा

चीन ने के-वीजा को लॉन्च करने का ऐलान 7 अगस्त को ही कर दिया था। 1 अक्टूबर को इसे लॉन्च किया गया, जिसके बाद से यह सुर्खियों में आने लगा। हर देश में वीजा की अलग-अलग कैटेगरी होती है, जैसे कि एजुकेशन, ट्रैवल, नौकरी समेत अन्य।

इनमें से ही एक है चीन का 'के-वीजा'। इस वीजा के तहत चीन एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर इस क्षेत्र से जुड़े हैं, तो चीन इस वीजा के जरिए नई प्रतिभाओं को अवसर दे रहा है।

ज्यादातर भारतीय करते हैं एच-1बी वीजा का इस्तेमाल

अमेरिका के एच-1बी वीजा का इस्तेमाल करने वाले आधे से ज्यादा लोग भारतीय हैं। इसलिए जब इस वीजा की फीस बढ़ाई गई, तो इसका सीधा असर उन भारतीयों पर होने वाला है।

इसके साथ ही आपको एच-1बी वीजा तभी मिल सकता है, जब आपके पास किसी अमेरिकी कंपनी का ऑफर लेटर हो। वहीं, के-वीजा के लिए आपके पास पहले से चीनी कंपनी का ऑफर लेटर होना जरूरी नहीं है।

चीनी युवाओं में नाराजगी

1 अक्टूबर को के-वीजा लॉन्च होने के बाद से सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। चीनी युवाओं में के वीजा को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है।

चीनी युवाओं का कहना है कि अपने देश में युवा मास्टर डिग्री लेकर बैठे हैं, लेकिन उन्हें जॉब नहीं मिल रहा है और आप दूसरे देशों से लोगों को बुलाकर रोजगार देंगे। बता दें, चीन में बेरोजगारी दर 19 फीसदी के करीब है।

भारत-चीन के बीच भाषा और संस्कृति का काफी अंतर

चीन और भारत के बीच काफी समय से तनाव चल रहा था, जो अब कम होता नजर आ रहा है। दोनों देशों के बीच सीधी फ्लाइट की भी शुरुआत हो रही है।

हालांकि सवाल यह भी उठता है कि क्या भारत के लोगों के लिए चीन का के-वीजा अमेरिका के एच-1बी वीजा का विकल्प बन सकता है?

भारत और चीन के बीच भाषा और संस्कृति का काफी अंतर है। यह भी देखना होगा कि दूसरे देश से आए लोगों को स्वीकार करना और उनके साथ सामंजस्य बैठाना चीनी नागरिकों के लिए कितना आसान होगा।