इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध की वजह से गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। फिलिस्तीनियों को डर के साये में जीना पड़ रहा है। इस युद्ध के जल्द खत्म होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं, बल्कि जल्द ही यह युद्ध और गंभीर होने वाला है। दरअसल इज़रायली सेना अब गाज़ा सिटी पर कब्ज़ा करने की तैयारी में है और इस वजह से जल्द ही गाज़ा सिटी पर इज़रायली हमले और भी गंभीर हो जाएंगे।
गाज़ा सिटी में इज़रायली हमले तेज़ होने से पहले इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक घोषणा की है। नेतन्याहू ने कहा है कि इज़रायल, गाज़ा में रहने वाले फिलिस्तीनियों को युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित रूप से निकलने की अनुमति देगा। नेतन्याहू ने यह भी साफ किया कि यह नीति सिर्फ युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को बाहर निकालने के लिए ही नहीं है, बल्कि सामान्य रूप से गाज़ा छोड़ने के इच्छुक लोगों के लिए भी लागू होगी। ऐसे में इज़रायल, फिलिस्तीनियों को सुरक्षित रूप से गाज़ा छोड़ने का मौका देगा।
नेतन्याहू की यह घोषणा इज़रायल की नीति में एक अहम कदम माना है, क्योंकि इससे फिलिस्तीनियों को सुरक्षित रूप से युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकलने का मौका मिलेगा। हालांकि इस नीति के कार्यान्वयन, जैसे कि फिलिस्तीनियों की निकासी के लिए सुरक्षित गलियारों की व्यवस्था, समयसीमा, और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की भूमिका के बारे में अभी पूरा विवरण सामने नहीं आया है।
Updated on:
13 Aug 2025 09:56 am
Published on:
13 Aug 2025 09:50 am