
Trump National Doral (Photo - Washington Post)
इस साल G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन साउथ अफ्रीका (South Africa) में होगा। 22-23 नवंबर को साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग (Johannesburg) शहर में G20 शिखर सम्मेलन 2025 आयोजित किया जाएगा। इस दौरान G20 के सदस्य देशों के लीडर्स के साथ दुनियाभर के अन्य बड़े लीडर्स भी इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अभी इसमें 2 महीने से ज़्यादा समय बाकी है, लेकिन इससे पहले ही एक सदस्य देश के राष्ट्रपति ने इसमें शामिल होने के लिए न जाने का फैसला लिया है।
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ऐलान किया है कि वह इस साल साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग शहर में आयोजित होने वाले G20 शिखर सम्मेलन 2025 में हिस्सा लेने के लिए नहीं जाएंगे। उनकी जगह अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) जाएंगे।
G20 शिखर सम्मेलन 2025 में हिस्सा लेने के लिए नहीं जाने के ऐलान के साथ ही ट्रंप ने G20 शिखर सम्मेलन 2026 के संबंध में अपनी योजना के बारे में भी बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति अगले साल इस शिखर सम्मेलन का आयोजन अपने रिज़ॉर्ट में करना चाहते हैं। ट्रंप ने ओवल ऑफिस (Oval Office) में पत्रकारों से बात करते हुए इस बारे में बताया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप का यह गोल्फ रिज़ॉर्ट फ्लोरिडा राज्य के मियामी में स्थित है और इसका नाम 'ट्रंप नेशनल डोरल' (Trump National Doral) है।
"ट्रंप अपने रिज़ॉर्ट में G20 शिखर सम्मेलन 2026 का आयोजन क्यों करना चाहते हैं?" इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया, "हर कोई डोरल में ही इसका आयोजन चाहता है क्योंकि यह एयरपोर्ट के ठीक पास में है। यह सबसे अच्छी जगह है और यह काफी सुंदर है। इसके साथ ही उस समय मियामी में ज़्यादातर होटल के कमरे पहले से बुक हो जाते हैं, तो डोरल में इसका आयोजान करना सही रहेगा।"
ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि वह पैसे के लिए डोरल में G20 शिखर सम्मेलन 2026 का आयोजन करना नहीं चाहते। उन्होंने कहा, "हम इससे कोई पैसा नहीं कमाएंगे। हम एक ऐसी डील कर रहे हैं जिसमें कोई पैसा नहीं लगेगा, इसमें कोई पैसा नहीं है। मैं बस यही चाहता हूं कि इस कार्यक्रम का आयोजन अच्छे से हो।"
Updated on:
06 Sept 2025 10:01 am
Published on:
06 Sept 2025 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
