8 अगस्त 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इजरायल के हमले में घायल हुए थे ईरानी राष्ट्रपति मसूद, मीटिंग के दौरान किया था हमला, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Israel-Iran War: फ़ार्स की रिपोर्ट में बैठक के विशिष्ट पते का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ईरान इंटरनेशनल ने बताया है कि यह हमला पश्चिमी तेहरान में शाहराक-ए-गर्ब के पास हुआ।

भारत

Ashib Khan

Jul 13, 2025

इजरायली हमले में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन हो गए (Photo-IANS)

Masoud Pezeshkian: 16 जून को इजरायल द्वारा हमला करने पर ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन घायल हो गए थे। फार्स न्यूज एजेंसी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हमला पश्चिमी तेहरान में उस समय हुआ, जब राष्ट्रपति पेजेश्कियान सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की एक उच्च-स्तरीय बैठक में हिस्सा ले रहे थे। न्यूज एजेंसी के अनुसार मीटिंग में राष्ट्रपति पेजेशकियन, संसद अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर ग़ालिबाफ़ और न्यायपालिका प्रमुख ग़ुलामहुसैन मोहसेनी एजेई शामिल थे।

इजरायल ने दागीं 6 मिसाइल

रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने 16 जून को तेहरान में एक इमारत पर छह मिसाइलों से हमला किया। यह हमला बेरूत में हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या के तर्ज पर किया गया था। इस दौरान राष्ट्रपति पेजेश्कियान के मामूली चोट आई । ईरानी राष्ट्रपति ने इस हमले को अपनी हत्या का प्रयास करार देते हुए इजरायल पर गंभीर आरोप लगाए। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा इजरायल ने मेरी हत्या की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।

ईरान ने जांच की शुरू

अधिकारियों का मानना है कि इतने सटीक हमले के लिए किसी अंदरूनी सूचना का इस्तेमाल किया गया होगा, जिसके चलते जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना उस समय हुई, जब इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर लगातार हमले किए, जिसमें IRGC के शीर्ष कमांडर मेजर जनरल होसैन सलामी और चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए। 

शाहराक-ए-गर्ब के पास हुआ हमला

हालांकि फ़ार्स की रिपोर्ट में बैठक के विशिष्ट पते का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ईरान इंटरनेशनल ने बताया है कि यह हमला पश्चिमी तेहरान में शाहराक-ए-गर्ब के पास हुआ। बता दें कि हाल ही में टेलीविजन पर एक कार्यक्रम में वरिष्ठ आईआरजीसी जनरल मोहसेन रेजाई ने हमले को स्वीकार करते हुए कहा इज़राइल ने उस स्थान पर छह बिंदुओं पर हमला किया जहां सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक हो रही थी, लेकिन इसके किसी भी सदस्य को ज़रा भी नुकसान नहीं पहुँचा।

1060 लोगों की हुई मौत

ईरानी अधिकारियों के अनुसार 10 दिनों से अधिक समय तक ईरान के विरुद्ध इजरायली अभियान में वरिष्ठ सैन्य कमांडरों, परमाणु वैज्ञानिकों और सैकड़ों नागरिकों की मौत हो गई, तथा वर्तमान में मरने वालों की कुल संख्या 1,060 है।