Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीर स्टार्मर बने सबसे अनपॉपुलर ब्रिटिश पीएम, सालभर में ही बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

Starmer's Unwanted Record: ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमार ने सालभर में ही पीएम के तौर पर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। क्या है यह रिकॉर्ड? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Oct 02, 2025

Keir Starmer

Keir Starmer (Photo - ANI)

लेबर पार्टी के नेता और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) को पीएम के तौर पर एक साल पूरा हो चुका है लेकिन सालभर में ही उन्होंने ब्रिटिश पीएम के तौर पर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्टार्मर ब्रिटेन के इतिहास में अब तक के सबसे अनपॉपुलर पीएम बन गए हैं। यह वही स्टार्मर हैं जिनकी पार्टी ने सिर्फ 15 महीने पहले ब्रिटिश संसदीय इतिहास में इस सदी की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि ब्रिटेन में सिर्फ 13% लोग ही उनसे संतुष्ट हैं, जबकि 79% मतदाता उनसे असंतुष्ट बताए जा रहे हैं।

बिना दिल जीते सिर्फ चुनावी थी स्टार्मर की जीत

ब्रिटेन में चुनाव में लेबर पार्टी ने लगभग दो-तिहाई सीटें जीतीं, लेकिन वास्तविकता यह है कि वोट सिर्फ एक-तिहाई ही पड़े थे। यानी कि कुल मतदाताओं में से सिर्फ हर पांचवां ब्रिटिश नागरिक ही लेबर के साथ था। राजनीति के जानकार जॉन कर्टिस इसे ’लवलेस लैंडस्लाइड’ कहते हैं। इसका मतलब है जनता का दिल जीते बिना बड़ी जीत हासिल करना।

लेबर पार्टी का हो रहा पतन?

स्टार्मर की नीतियों से न सिर्फ उनकी पॉपुलैरिटी कम हो रही है, बल्कि उनकी लेबर पार्टी भी जनता का भरोसा खो रही है। चुनाव के दौरान जो लेबर पार्टी ज़्यादातर ब्रिटिश जनता की पहली पसंद थी, अब उसका पतन होता दिख रहा है।

स्टार्मर के पास आगे क्या विकल्प?

ब्रिटिश जनता का भरोसा वापस जीतना स्टार्मर के लिए अब आसान नहीं है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर लेबर पार्टी अपनी नीतियों के सुधार के लिए ठोस रोडमैप पेश नहीं करते तो 2029 के चुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है। ब्रिटेन में कई लोग तो अभी से स्टार्मर के इस्तीफे की मांग उठाने लगे हैं।