7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Plane Crash: प्लेन हुआ क्रैश और जलकर खाक, चिनले में 4 लोगों की मौके पर ही मौत

Arizona Plane Crash: अमेरिका के एरिज़ोना में एक प्लेन क्रैश का मामला सामने आया है, जिसमें 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

भारत

Tanay Mishra

Aug 06, 2025

Plane crash in Arizona
Plane crash in Arizona (Photo - New York Post on social media)

प्लेन क्रैश (Plane Crash) के कई मामलों ने इस साल दुनिया को स्तब्ध कर दिया है। आए दिन ही इस तरह के मामले देखने को मिल रहे हैं और इनमें कोई कमी नहीं हो रही है। विमान हादसों के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। इसी तरह का एक और मामला अब अमेरिका (United States Of America) में सामने आया है, जहाँ इस साल विमान हादसों के कई मामले देखने को मिले हैं। मंगलवार को अमेरिकी राज्य एरिज़ोना (Arizona) के चिनले (Chinle) में एक मेडिकल प्लेन क्रैश हो गया। यह प्लेन चिनले एयरपोर्ट के पास ही क्रैश हो गया।

मरीज को लेने के लिए मेडिकल टीम को लेकर जा रहा था प्लेन

बीचक्राफ्ट 300 नाम का छोटी साइज़ का प्लेन मंगलवार को पास के एक अस्पताल में भर्ती एक मरीज को लेने के लिए जा रहा था। लेकिन चिनले एयरपोर्ट के पास ही वो क्रैश हो गया।

जलकर खाक हुआ प्लेन, चारों यात्रियों की मौके पर मौत

प्लेन में चार लोग सवार थे, जिनमें पायलट समेत मेडिकल टीम के सदस्य थे। क्रैश होते ही प्लेन आग का गोला बन गया और जलकर खाक हो गया। प्लेन में सवार चारों यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


मामले की जांच हुई शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शरू कर दी है। इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि प्लेन किस वजह से क्रैश हुआ। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।