Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोरबी : पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत

पानेली रोड पर हादसा, मध्य प्रदेश के मूल निवासी, मृतकों में भाई-बहन शामिल मोरबी. शहर में पानेली रोड पर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के मूल निवासी मृतकों में भाई-बहन शामिल हैं। तीनों के शव शुक्रवार देर रात को बाहर निकाले गए। जानकारी के अनुसार, […]

2 min read
Google source verification

पानेली रोड पर हादसा, मध्य प्रदेश के मूल निवासी, मृतकों में भाई-बहन शामिल

मोरबी. शहर में पानेली रोड पर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के मूल निवासी मृतकों में भाई-बहन शामिल हैं। तीनों के शव शुक्रवार देर रात को बाहर निकाले गए। जानकारी के अनुसार, मोरबी में पानेली रोड स्थित आरकोस माइक्रोन कारखाने के बाहर तीन बच्चे - प्रतिज्ञा भुरूभाई जामरा (5), कुलदीप कैलाश डावर (6) और कुलदीप की बहन खुशबू कैलाश डावर (4) खेल रहे थे।
खेलते-खेलते तीनों बच्चे पास ही पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। बच्चों के गड्ढे में गिरने और पानी में डूबने के बाद काफी देर तक किसी को पता नहीं चला। तलाशी के दौरान पता लगा कि तीनों बच्चे पानी से भरे गड्ढे में डूब गए। तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
तीनों के शव को बाहर निकालकर शुक्रवार देर रात को पास के अस्पताल पहुंचाया गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार मध्य प्रदेश से बच्चों के परिजन मोरबी में मजदूरी करने आए थे। परिजन पिछले सात साल से मोरबी में रहकर काम कर रहे हैं। दो परिवारों के तीन मासूम बच्चों की मौत से परिजनों का रुदन फूट पड़ा। इस घटना से पूरा इलाके के लोग सदमे में हैं।

दो ट्रक के बीच फंसने से एक चालक ने गंवाई जान

मोरबी. तहसील के आंदरणा गांव के पास दो ट्रक के बीच फंसने से एक चालक की मौत हो गई। राजस्थान के मूल निवासी रामावतार गुर्जर ने राजस्थान के मूल निवासी ट्रक चालक प्रहलाद गुर्जर के खिलाफ मोरबी तहसील थाने में मामला दर्ज कराया।
शिकायत के अनुसार, रामावतार के साले प्रहलाद ने आंदरणा गांव के पास एक होटल के मैदान पर ट्रक खड़ा किया और चाय पीने जा रहा था। हैंड ब्रेक नहीं लगाने के कारण ट्रक अचानक चलने लगा। ट्रक को रोकने के लिए प्रहलाद ट्रक चढ़ने लगा। ट्रक के केबिन के दरवाजे और पास में खड़े अन्य ट्रक के बीच प्रहलाद का सीना दब गया। साथ ही सिर पर गहरी चोट लगने से प्रहलाद की मौत हो गई।