
File photo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में आगामी 17 सितंबर को महानगरपालिका संचालित अस्पतालों में कई स्वास्थ्य जांच, ओपीडी व अन्य सेवाएं निशुल्क की गई हैं।महानगरपालिका की गुरुवार को आयोजित स्थायी समिति की बैठक में ये निर्णय लिए गए हैं।
समिति के चेयरमैन देवांग दाणी ने बताया कि मनपा संचालित शारदा बेन अस्पताल में मेमोग्राफी मशीन से महिलाओं की स्तन कैंसर जांच निशुल्क की जाएगी। आमतौर पर यह जांच कम से कम 600 रुपए में होती है। इसके अलावा 30 से 60 वर्ष के लोगों में हार्ट अटैक की आशंका को ध्यान में रखकर सीटी केल्सियम स्कोरिंग जांच शिविर लगेगा। वैसे इस जांच की फीस 500 रुपए हैं।सरदार वल्लभ भाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल में मल्टी स्पेशलिटी तथा सुपर स्पेशलिटी विभागों में आने वाले मरीजों का कंसल्टेशन तथा चिकित्सकीय जांच निशुल्क होगी। अस्पताल में खरीदी गई आधुनिक मेमोग्राफी मशीन का उस दिन लोकार्पण भी होगा, उसके बाद दिनभर महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर की जांच भी इस मशीन से नि:शुुल्क की जाएगी। एलजी अस्पताल में डायबिटीज स्क्रीनिंग, गर्भाशय कैंसर जैसी कई जांच नि:शुुल्क और बहुत कम दामों पर की जाएंगी।
Published on:
11 Sept 2025 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग

