
बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान (बीबीपी) में सोमवार से सभी नॉन-एसी सफारी Safari बसों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। यह बसें उस घटना के बाद बंद कर दी गई थीं, जिसमें एक महिला पर्यटक तेंदुए Leopard के हमले में घायल हो गई थी।
बीबीपी के कार्यकारी निदेशक सूर्य सेन ने कहा कि अब सभी नॉन-एसी सफारी बसों में पूरी तरह जालीदार (नो-गैप) खिड़कियां वेल्ड की गई हैं, ताकि पर्यटकों की सुरक्षा और मजबूत हो सके। इसके अलावा, सफारी मार्ग में प्रवेश करने वाले ड्राइवरों को तेंदुआ सफारी के दौरान क्या करें और क्या नहीं, इस पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। सफारी बसों की नियमित सर्विसिंग, सुरक्षा मूल्यांकन और मेंटेनेंस पहले की तरह जारी रहेगा, ताकि यात्रियों को अधिकतम सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सके।
Updated on:
18 Nov 2025 04:27 pm
Published on:
18 Nov 2025 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
