Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नैनीताल हाईवे पर चीख-पुकार: नींद की झपकी आने से बरातियों से भरी बस पलटी, पिकअप भी ट्राली में घुसी, दर्जनों घायल

नैनीताल हाईवे पर रविवार सुबह लगातार हुए दो सड़क हादसों ने हड़कंप मचा दिया। पहला हादसा बहेड़ी क्षेत्र में हुआ, जहां शादी समारोह से लौट रही बरातियों की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और पलट गई। वहीं दूसरा हादसा भोजीपुरा ओवरब्रिज पर घने कोहरे के कारण हुआ, जहां एक पिकअप खड़ी ट्रॉली से जा टकराई।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। नैनीताल हाईवे पर रविवार सुबह लगातार हुए दो सड़क हादसों ने हड़कंप मचा दिया। पहला हादसा बहेड़ी क्षेत्र में हुआ, जहां शादी समारोह से लौट रही बरातियों की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और पलट गई। वहीं दूसरा हादसा भोजीपुरा ओवरब्रिज पर घने कोहरे के कारण हुआ, जहां एक पिकअप खड़ी ट्रॉली से जा टकराई। दोनों दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

बरातियों की बस पलटी, महिलाओं-बच्चों में मचा हाहाकार

बहेड़ी क्षेत्र से लौट रही बरातियों की बस गांव गुडवारा के पास अचानक बेकाबू हो गई और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। जोरदार धमाका होते ही बस में सवार महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में आठ लोग घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस और 112 की टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम जैसे हालात बन गए। इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह के मुताबिक, सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को दूसरी बस से रवाना कर दिया गया। पुलिस बस चालक और वाहन की तकनीकी जांच कर रही है।

घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, ट्रॉली से टकराई पिकअप—पांच घायल

भोजीपुरा थाना क्षेत्र में भी रविवार सुबह घना कोहरा जानलेवा साबित हुआ। ओवरब्रिज पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से सब्जी से भरी पिकअप पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर चकनाचूर हो गया। हादसे में चालक समेत चार व्यापारी घायल हुए। इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे की वजह से ट्रॉली दिखाई ही नहीं दी। पुलिस ने वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग