
AIIMS Bhopal (फोटो सोर्स : @AIIMSBhopal)
AIIMS Bhopal: राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के जिलों में गायों में लंपी वायरस(lumpy virus) के साथ ही अन्य बैक्टीरिया के संक्रमण फैल रहे हैं। इसके साथ ही पशुओं के माध्यम से इंसानों में फैलने वाले विभिन्न बैक्टीरिया के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसमें सबसे अहम ब्रूसेला का संक्रमण है। दुधारू पशुओं के माध्यम से इसका संक्रमण इंसानों में फैलता है। कच्चे दूध का सेवन बूसेला के संक्रमण का सबसे बड़ा कारण है।
एम्स(AIIMS Bhopal) के बायोटेक्नोलॉजी विभाग उबला हुआ दूध पीने की सलाह दी है। स्क्रब टाइफस, बूसेला संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में दूध को उबालकर ही पीना चाहिए। भोपाल के बायोटेक्नोलॉजिस्ट डॉ. देवाशीष विश्वास ने बताया कि भोपाल में ऐसे ब्रूसेला का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन कच्चा दूध पीने से इस बीमारी के होने का खतरा होता है।
विभिन्न अध्ययनों के अनुसार, 14 से 16 प्रतिशत दुधारू मवेशियों में ब्रूसेला का संक्रमण होता है। इस बैक्टीरिया के संक्रमण से मवेशियों के बीमार होने पर उनके माध्यम से संक्रमण लोगों में फैलता है। मवेशी खाना-पीना कम कर दे, सुस्त व दूध कम हो जाए तो सतर्क हो जाना चाहिए। यह मवेशी में चूसेला के संक्रमण का संकेत हो सकता है। इंसानों में इस बीमारी का प्रसार विभिन्न राज्यों में 0.8 से 26.6 प्रतिशत के बीच है। सबसे अधिक पंजाब में 26.6 प्रतिशत मामले आते हैं। दिल्ली में 0.9 प्रतिशत मामले आते हैं।
Updated on:
06 Nov 2025 07:54 am
Published on:
06 Nov 2025 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
